Latest 135+ Waqt Shayari in Hindi 2025

Waqt Shayari

समय—एक ऐसा साथी जो कभी किसी के लिए नहीं रुकता! यह हमें हंसाता भी है और रुलाता भी। कभी यह हमारे साथ होता है, तो कभी ऐसा लगता है जैसे यह हमें छोड़कर आगे बढ़ गया। Waqt Shayari इसी बदलाव, दर्द, सब्र, और उम्मीद की तस्वीर पेश करती है।

कभी आपने महसूस किया है कि वक़्त कितनी तेजी से गुजर जाता है? या फिर ऐसा समय जब लगता है कि घड़ियों की सुइयाँ थम गई हैं? Waqt Shayari इन्हीं एहसासों को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका है। इस लेख में हम Waqt Shayari के अलग-अलग पहलुओं को समझेंगे और देखेंगे कि समय को शायरी में कैसे पिरोया गया है।

Waqt Shayari

Waqt Shayari
Waqt Shayari

वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है !

बुरा वक्त तो सबका आता है।
कोई बिखर जाता है, तो कोई निखर जाता है।

Waqt Shayari
वक़्त शायरी

वो जो बदलने का बहुत शौक रखते थे,
आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नहीं !

अख़्तर’ गुज़रते लम्हों की आहट पे यूँ न चौंक
इस मातमी जुलूस में इक ज़िंदगी भी है

Waqt Shayari
वक़्त शायरी

कोई ठहरता नहीं यूँ तो वक़्त के आगे
मगर वो ज़ख़्म कि जिस का निशाँ नहीं जाता

Rishte Waqt Shayari

Rishte Waqt Shayari
रिश्ते वक़्त शायरी

वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में
पर सदियों लग जाती हैं एक रिश्ता भूलने में

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती।
जितनी अपनों के बदल जाने से होती है।।

Rishte Waqt Shayari
Waqt Rishte Shayari

अच्छी खासी जिंदगी चल रही थी बेफिक्री में
फिर वक्त ने साजिश की
और एहसासों की बारिश की..!!

शायद यह वक़्त हमसे कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया।

Rishte Waqt Shayari
Rishte Waqt Shayari

ये वक़्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से ज़ख्म को नासूर कर देता है

Bura Waqt Shayari

Bura Waqt Shayari
बुरा वक़्त शायरी

कौन चाहता है अपनों से दूर रहना
पर वक्त सबको मजबूर कर देता है

Bura Waqt Shayari
Bura Waqt Shayari

वक्त की धुंध में छुप जाते हैं कई ताल्लुक,
बहुत दिनों तक किसी की आँख से ओझल ना रहिये।।

हम एक शहर में थे इक नदी की दूरी पर
और उस नदी में कोई और वक़्त बहता था

Bura Waqt Shayari
बुरा वक़्त शायरी

ए वक्त जरा संभल के चल,
कुछ लोगों का कहना है, तू बहुत बुरा है।

कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा
आज खुद उलझा हूं, वक्त को सुलझाने में

Zindagi Waqt Shayari

Zindagi Waqt Shayari
जिंदगी वक्त शायरी

काम यह वक्त का है कि जख्म भरा करें
और अगर वक्त ही जख्म हो
तो भला हम क्या करें..!!

Zindagi Waqt Shayari
Zindagi Waqt Shayari

कैसे मानूँ कि ज़माने की ख़बर रखती है
गर्दिश-ए-वक़्त तो बस मुझ पे नज़र रखती है

कल हम आईने में रुख़ की झुर्रियाँ देखा किए
कारवान-ए-उम्र-ए-रफ़्ता का निशाँ देखा किए

Zindagi Waqt Shayari
जिंदगी वक्त शायरी

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक्त नहीं मिला

किसी के सपने किसी का प्यार पूरा न हो,
इंसान का वक़्त इतना भी बुरा न हो !!

Waqt Gulzar Shayari

Waqt Gulzar Shayari
वक़्त गुलज़ार शायरी

पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता है,
भूल जाता है कि आधा चांद भी खूबसूरत होता है।

कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती है
कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता

Waqt Gulzar Shayari
Waqt Gulzar Shayari

शायद आया था वो ख़्वाबों से दबे पाँव ही
और जब आया ख़यालों को भी एहसास न था

दौलत नहीं, शोहरत नहीं, न वाह चाहिए
“कैसे हो?” बस दो लफ़्ज़ों की परवाह चाहिए

कोई चादर वफ़ा नहीं करती
वक़्त जब खींच-तान करता है

Waqt Waqt Ki Baat Hai Shayari

Waqt Waqt Ki Baat Hai Shayari
वक़्त वक़्त की बात है शायरी

आँखों में यूँ समंदर लिए किनारे की तलाश में हूँ
इस वक्त को वक्त देकर वक्त पाने की आस में हूँ

मैं तो वक्त से हार कर सर झुकाए खड़ा था,
सामने खड़े लोग ख़ुद को बादशाह समझने लगे

वक़्त अजीब चीज़ है, वक़्त के साथ ढल गए
तुम भी बहुत करीब थे, अब बहुत बदल गए !

Waqt Waqt Ki Baat Hai Shayari
रिश्ते वक़्त Ki Baat Hai Shayari

वक्त जब करवट लेता है तो,
सल्तनत से शहजादे भी उठा लिए जाते हैं।

वक्त वक्त की बात है, कल एक दूसरे से अनजान
आज एक दूसरे की जान है..!!

Love Waqt Shayari

Love Waqt Shayari
Love Waqt Shayari

शोरिश-ए-वक़्त हुई वक़्त की रफ़्तार में गुम
दिन गुज़रते हैं तिरे ख़्वाब के आसार में गुम

जैसे तुमने वक़्त को हाथ में रोका हो
सच तो ये है तुम आँखों का धोख़ा हो

Love Waqt Shayari
Love रिश्ते वक़्त

तेरे हामी हैं सो उठ कर भी नहीं जा सकते
जाने किस वक़्त यहाँ राय-शुमारी हो जाए

वो वक्त सी थी जो गुजर गई
और मैं यादों सा था जो ठहर गया !

Waqt Shayari in English

Waqt Shayari in English
रिश्ते वक़्त in English

Bura waqt tajurba to deta hai,
Magar masoomiyat chin leta hai

Yah khoobsurat raaste aaj bhi tanha hain
Hamare saath-saath inhe bhi hai
Intezaar tumhara..!!

Siyah raat nahi leti naam dhalne ka
Yahi to waqt hai sooraj tire nikalne ka

waqt shayari in english
waqt shayari in english

Ye rakh-rakhav kabhi khatam hone wala nahi
Bichadte waqt bhi tujhe gulab doonga main

Kis tarah umr ko jaate dekhoon
Waqt ko aankhon se ojhal kar de

Bura Waqt Shayari 2 Lines

Bura Waqt Shayari 2 Lines
बुरा वक्त शायरी 2 पंक्तियाँ

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
यह वक्त है साहब, बदलता जरूर है

ज़रा सा वक़्त जो बदला तो हम पे हँसने लगे
हमारे काँधे पे सर रख के रोने वाले लोग

Bura Waqt Shayari 2 Lines
Bura Waqt Shayari 2 Lines

इस वक्त ने बना रखा है यह तमाशा हमारा
की कोई भी अपना नहीं पूछता
क्या हाल है तुम्हारा..!!

वक़्त हर ज़ख़्म का मरहम तो नहीं बन सकता
दर्द कुछ होते हैं ता-उम्र रुलाने वाले

वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए

Waqt Shayari Attitude

Waqt Shayari Attitude
वक़्त शायरी रवैया

वक़्त पूजेगा हमें वक़्त हमें ढूँडेगा
और तुम वक़्त के हम-राह चलोगे यारो

औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते
हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते

जो वक्त के साथ नहीं बदलता
वक्त उसे बदल देता है

Waqt Shayari Attitude
Waqt Shayari Attitude

समय सीमित है समय बलवान है
जो चला समय के साथ उसकी
अलग पहचान है..!!

वक़्त का पत्थर भारी होता जाता है
हम मिट्टी की सूरत देते जाते हैं

Also Read : Dhoka Shayari

Final Words

Waqt Shayari हमें सिखाती है कि वक़्त कभी किसी के लिए नहीं रुकता। हमें इसे समझना, इसका सम्मान करना और सही दिशा में इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

तो फिर, हम क्या सीखते हैं? हमें हर लम्हे को पूरी तरह जीना चाहिए, अपने सपनों के लिए मेहनत करनी चाहिए, और प्यार करने वालों की कदर करनी चाहिए।

जैसा कि एक शायर ने कहा:

“Waqt ka kaam hai chalna, rukna sirf insaanon ka naseeb hai.”

तो चलिए, वक़्त को सही तरीके से इस्तेमाल करें और अपनी ज़िंदगी को यादगार बनाएं!

FAQs

वक़्त शायरी वह उर्दू शायरी है जो समय के असर, बदलाव, और सब्र से जुड़े जज़्बातों को व्यक्त करती है।

क्योंकि समय हर इंसान की ज़िंदगी को प्रभावित करता है। इससे जुड़ी शायरी हर किसी को अपने अनुभवों की याद दिला देती है।

बिल्कुल! यह हमें धैर्य रखने, उम्मीद बनाए रखने और ज़िंदगी को एक नए नजरिए से देखने की ताकत देती है।

मिर्ज़ा ग़ालिब, अल्लामा इक़बाल, और जौन एलिया जैसे बड़े शायरों ने समय पर कई बेहतरीन शेर कहे हैं।

अपनी ज़िंदगी के अनुभवों को महसूस कीजिए, और उन्हें शब्दों में ढालने की कोशिश कीजिए। गहरी सोच और सच्चे एहसासों से बेहतरीन शायरी जन्म लेती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *