Latest 135+ Mahakal Shayari in Hindi 2025
भगवान शिव, जिन्हें हम Mahakal के नाम से जानते हैं, वे सिर्फ एक देवता नहीं, बल्कि सृष्टि की अनंत ऊर्जा हैं। जब हम उनके नाम का उच्चारण करते हैं, तो एक अलौकिक शक्ति हमारे भीतर संचारित होती है। Mahakal Shayari केवल शब्द नहीं, बल्कि भक्ति और आत्मा का संगम है। यह हमारी भावनाओं को व्यक्त करने और महादेव से जुड़ने का माध्यम है।
हर पंक्ति में वह शक्ति होती है जो भक्तों के हृदय को स्पंदित कर देती है। यह हमें निडर बनाती है, शांति प्रदान करती है और हमें हमारे जीवन के संघर्षों से लड़ने की प्रेरणा देती है। आइए, इस लेख में Mahakal Shayari की गहराइयों में उतरते हैं और महाकाल की दिव्यता को महसूस करते हैं!
Mahakal Shayari
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।
सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में ।
सबका पिघल जाता है ताव
जब आती है महादेव की छाँव..!!
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।
दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
लोग पैदल चलेंगे और हम कंधों पर……!!!
ज़िंदगी भर महंगी चीज़ें रखने वाले को,
सस्ते में लेना ठीक नहीं है…!
Mahakal Shayari 2 Line
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं महाकाल की भक्ति में !
महादेव मुझे रखना सदा अपने चरणों के पास
आपके सिवा कोई नहीं है मेरे साथ..!!
महाकाल के दर पर क्षमा मांगने पर
महादेव कभी नहीं पूछते कि गलती क्यों की थी..!!
Mahakal Attitude Shayari
कह दो ज़माने से जो
महादेव से प्रेम करते है
वो जिंदगी से मोह नहीं रखते।
हालात के साथ वो बदलते है,
जो कमजोर होते है,
हम तो महाकाल के लाडले है,
हालात ही बदल कर रख देते है।
हर हर महादेव
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान ….
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
हर हर महादेव
हमें अपने भोले पर विश्वास है
हम ना अपने अच्छे से डरते हैं ना बुरे से..!!
Mahakal Shayari in Hindi
दुआओं का पता नहीं मुझे पर इतना जानता हूं
तू कितना भी दुख दे तुझे मैं
दिल से अपना मानता हूं..!!
आपके नाम से ही मेरे ज़िन्दगी का सफर जारी है,
ग़लत राह पीकर ना जाउ मेरे भोलेनाथ ये आप की जिम्मेदारी है।
महादेव जी आखरी सहारा है जिन्होंने
हर दुख दर्द से सबको बाहर निकाला है..!!
Ujjain Mahakal Shayari
हर धड़कन में बसा है महाकाल का नाम,
उज्जैन में श्रद्धा के दीप जलाए रखें हर शाम।
शिव की महिमा असीम है,
महाकाल की भक्ति अनमोल,
उज्जैन के इस पावन स्थान पर
मिलता है हर दिल को हलक से फूल।
उज्जैन की धरती पर बसा है महाकाल का दरबार,
जहाँ हर भक्त की पुकार होती है स्वीकार।
Mahakal Love Shayari
पुत्र है तेरे गणेश और कार्तिकेय
सारे लोग जग मे तेरी पूजा करे
लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपता हूँ
एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ
कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है
Baba Mahakal Shayari
सारी दुनिया मोह माया में चूर है
पर मेरा भोला फकीर होकर भी मशहूर है..!!
कोई कहे शिवशंभू और
शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ
मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।
हर हर महादेव
Mahakal Bhakt Shayari
खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का
सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार।
हर हर महादेव
शांत है तो भोले हैं क्रोध है तो महाकाल
शीतल जल सा निर्मल है
आपकी भक्ति का हर राग..!!
Jai Mahakal Shayari
महाकाल की आराधना से हर मंजिल आसान हो जाती है,
उनकी कृपा से हर मुश्किल राह आसान हो जाती है।
ना किसी के अभाव में जीते है,ना किसी के प्रभाव में जीते है,
हम भक्त है महादेव के,सिर्फ उनके नाम से ही जीते है।
जय महाकाल
ज्वाला जलती है डमरू सुबह सुबह बजते हैं,
बडे अद्भुत श्रृंगार से महाकाल सजते हैं।
जय श्री महाकाल
दो शब्द का मेरा संसार
जय महाकाल, जय महाकाल !
Mahakal Shayari English
Badi barkat hai Mahakaal teri bhakti mein,
Jab se ki hai, koi dukh dard hi nahi hota.
Tilak dhaari sab pe bhaari,
Jai Shri Mahakaal pehchaan humari!
Ek mere Mahakaal raazi rahe duniya,
To waise bhi kisi ki nahi hai!
Mahakal Ke Upar Shayari
भोले की महिमा सबसे अनंत है
इनके चरणों में सब दुखों का अंत है..!!
कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
में जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
हर हर महादेव
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम.
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.
Mahakal Ki Diwani Shayari
मेरी दुनिया है तुझमे कहीं महादेव
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव।
की रक्षा करने वालेहम जिनके दास वो हमारे स्वामी हैं
दुनिया
मेरे महाकाल बड़े अंतर्यामी हैं..!!
सारा संसार मेरे लिए खिलौना है,
महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है।
Jai Shree Mahakal Shayari
जय श्री महाकाल, तुम हो सर्वशक्तिमान,
तुम्हारी भक्ति से बदल जाए हर इंसान।
महाकाल की भक्ति से जीवन हो शुद्ध,
हर पल हर क्षण हो आनंदमय और सुखद।
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ।
Mahakal Girl Pic Shayari
खुल चुका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का…
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का।
लकीरों पर न
मुझे मेरी हाथों कीहीं,
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले
महादेव पर भरोसा है !!
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।
Mahakal Ka Deewana Shayari
कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे महादेव के श्री चरणों में।
ये सृष्टि है महादेव की यह सृजन उन्होने किया है
देव,दानव,मानव सब शिव के है
शिव ने ही धारण यह जगत किया है।
ना सुबह की होश ना शाम का पता है
मेरी रगो में तो बस
महाकाल तेरा ही नशा है..!!
New Mahakal Shayari
अंगार नहीं फौलाद हैं हम।
बाबा महाकाल के दास हैं हम।।
हर हर महादेव…
रख दिया चौखट पर मैंने अपना सीर,
तुम्हे मेरा ये भार तो उठाना ही पड़ेगा,
मैं अच्छा वक़्ती हूँ या बुरा पर तुम्हे मुझे अपनाना पड़ेगा
Mahakal Ki Shayari Wallpaper
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ
ओम नमः शिवाय जपते जाओ यह
हर कष्ट का मंतर है
भोले की शरण में तो खुशियां निरंतर है..!!
मुसाफिर हूं
महादेव तेरे प्यार की गलियों का
मुझे अपने आगोश में भरकर शून्य कर दो..!!
Mahakal Shayari Dp
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं … !!
बसा तो सही दिल में महाकाल की तस्वीर
छोड़ दे बुराइयां खुद ही
बदल जाएगी तेरी तकदीर..!!
केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना।
Final Words
Mahakal Shayari केवल कविता नहीं, यह भक्ति की ऊर्जा है। यह हमें शक्ति, शांति और साहस प्रदान करता है। जब भी आप कमजोर महसूस करें, बस महाकाल का स्मरण करें और उनकी Shayari पढ़ें। शिव की भक्ति में जो आनंद है, वह कहीं और नहीं!
तो जब भी आपको शक्ति, शांति या भक्ति की आवश्यकता हो—बस महाकाल का नाम लें और उनकी कृपा महसूस करें। Har Har Mahadev!