Latest 135+ Dhoka Shayari in Hindi 2025
जब किसी अपने से Dhoka मिलता है, तो दर्द शब्दों से परे होता है। प्यार में धोखा, दोस्ती में विश्वासघात, या अपनों की बेवफाई—ये जख्म गहरे होते हैं। ऐसे में Dhoka Shayari in Hindi आपके दिल का हाल बयां करने का सबसे अच्छा जरिया बन सकती है।
अगर आपको भी किसी ने dhoka दिया है और आप अपने दर्द को बयां करना चाहते हैं, तो यह Dhoka Shayari संग्रह आपके जज्बातों से मेल खाएगा।
Dhoka Shayari
याद है मुझे हमारी प्यार की कहानी,
तेरी बेवफाई का दर्द और मेरी आंखों का पानी !
धोका था निगाहों का मगर ख़ूब था धोका
मुझ को तिरी नज़रों में मोहब्बत नज़र आई
कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला !
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर !
Dhoka Shayari in Hindi
वो ज़हर देता तो सब की निगह में आ जाता
सो ये किया कि मुझे वक़्त पे दवाएँ न दीं !
जो लोग अभी तक नाम वफ़ा का लेते हैं
वो जान के धोके खाते, धोके देते हैं
धोका तूने ऐसा दिया मेरी जिंदगी में
हर मकसद मुझसे छीन लिया !
धोखा बहुत मिल गया है,
अब मुझे मौके की तलाश है !
वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से
मैं एतिबार न करता तो और क्या करता
Pyar Me Dhoka Shayari
नशा शराब का हो या मोहब्बत का
जब यह उतरेगा तो तुम बर्बाद हो चुके होंगे..!!
तुमसे प्यार तो ना मिला ये धोखा ही निशानी है
बरसों गुज़र गए पर अधूरी हमारी कहानी है !
सारे राज़ समझो लो लेकिन ख़ुद क्यूँ उन को लब पर लाओ
धोका देने वाला रो दे ऐसी शान से धोका खाओ
क्या मिले तुझे मुझसे बेवफाई करके
अच्छे खासे रिश्ते की कबर खोद दी तुमने..!!
वो आफ़ताब लाने का देकर हमें फ़रेब
हमसे हमारी रात के जुगनू भी ले गया
Dhoka Shayari in English
Wo zahar deta to sab ki nigah mein aa jaata,
So ye kiya ki mujhe waqt pe davaayein na di.
Kitni aasanī se dusron ko dard dete hain log,
Apnon par aaye to chillā dete hain log.
Khud ke alaava kisi aur se aas nahin,
Dhokha kha chuki hoon bahut ab kisi pe vishwas nahin.
Jis par sabse zyada vishwas tha humein,
Wo hi sabse bada dhokhebaaz nikla
Aisi bahut si baatein hain jo
Qaid hain is dil mein sada ke liye.
In nigahon mein dhokha tha samajh na paaya,
Jab bhi samjha to khud ko akela paaya.
Dosti Mein Dhoka Shayari
दोस्ती का मेरी अच्छा सिला दिया उसने,
मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने !
काम आए ना मुश्किल में कोई यहां
मतलबी दोस्त हैं मतलबी यार हैं !
अक्सर ऐसा भी मोहब्बत में हुआ करता है
कि समझ-बूझ के खा जाता है धोका कोई
जो उन मासूम आँखों ने दिए थे
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ
देखा है जिदंगी में हमने ये आज़मा के
देते है यार धोख़ा दिल के करीब ला के !
Love Dhoka Shayari
झूठी दुनिया झूठा प्यार है बस
मतलब के लिए जीता यहां
हर इंसान है..!!
धोखे फरेब के इस दौर में वफा चाहता हूं
शीशी है जहर की और मैं दवा चाहता हूं..!!
दिलों में दिमाग रखते है,
आप तो सब से प्यार से मिलते है।
पहले इश्क़ फिर धोखा फिर बेवफाई
बड़ी तरकीब से एक इश्क़ ने तबाह कर दिया !
वो धोके पे धोका दिए जाए लेकिन
ये दिल फिर भी उस की सिफ़ारिश करे है
Boyfriend Dhoka Shayari
दिल हज़ार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए !
कहते थे तुम मेरे लिए सब कुछ कर दोगे,
लेकिन अब ये झूठा प्यार और धोखा ही छोड़ गए हो।
धो लेते हैं घाव को दिल के मैखाने के जाम से,
नफरत हो गई है मुझे अब दोस्ती के नाम से !
दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है
धोका खा कर बताना बड़ा मुश्किल है !
समझा लिया फ़रेब से मुझ को तो आप ने
दिल से तो पूछ लीजिए क्यूँ बे-क़रार है
Sad Dhoka Shayari
जिस्मों के भूखे थे
जिस्मों पर मरते रहो,
ये बद्दुआ है मेरी ….
सच्ची मोहब्बत तुझे
कभी नसीब न हो।
याद है मुझे हमारी प्यार की कहानी,
तेरी बेवफाई का दर्द और मेरी आंखों का पानी !
वार जो किया तूने बेवफा की कटार से
वंचित रह गए शब्द मेरे प्रेम के श्रृंगार से !
बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में
तूने सिर्फ आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया !
किस ने वफ़ा के नाम पे धोका दिया मुझे
किस से कहूँ कि मेरा गुनहगार कौन है
Pyar Ek Dhoka Hai Shayar
प्यार का नाम लेकर तूने किया है धोखा,
तेरे बिना अब जीना हो गया है मुश्किल।
तूने प्यार में जो भी किया है धोखा,
मेरे दिल को तुमने तोड़ दिया है।
दिल की धड़कनें भी थम गई हैं,
तेरे प्यार ने फिर से धोखा दिया है।
हर सदी में प्यार ने धोखा ही दिया है,
तेरे प्यार की भी कोई उम्मीद नहीं रही है।
हर-चंद ए’तिबार में धोके भी हैं मगर
ये तो नहीं किसी पे भरोसा किया न जाए !
Rishte Dhoka Shayari
धोखा दे के तुने रिश्ते को तोड़ा,
अब इन जख्मों को कौन भरेगा?
रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है,
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते है !
जिन की ख़ातिर शहर भी छोड़ा जिन के लिए बदनाम हुए
आज वही हम से बेगाने बेगाने से रहते हैं
रिश्ते निभाने की कसम खाई थी,
पर तूने अपने वादे से ही धोखा दिया।
अक्सर धोखे मिलते है अपनो से
पराये तो अक्सर पराये ही रहते है
Apno Se Dhoka Shayari
जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,
वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में !
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें,
उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिलें
तू भी सादा है कभी चाल बदलता ही नहीं
हम भी सादा हैं इसी चाल में आ जाते हैं
ठोकरे खाई है अपनो से हमेशा
तुम कोई पहले नही ह
धोखा मिला अपनो से ज्यादा
पराये तो कही मिले ही नही
Dhoka Shayari 2 Lines
चार किताबें पढ़कर यहां कुछ हासिल नहीं हुआ
बिना धोखा खाए इस जहां में कोई काबिल नहीं हुआ !
सब कुछ झूट है लेकिन फिर भी बिल्कुल सच्चा लगता है
जान-बूझ कर धोखा खाना कितना अच्छा लगता है !
ज़ख़्म लगा कर उस का भी कुछ हाथ खुला
मैं भी धोका खा कर कुछ चालाक हुआ
धोखा देकर तुमने मेरी रातें सवेरा किया,
अब तो हकीकत ने भी ख्वाब दिखा दिया
जिन्हें प्यार का भरोसा था मुझसे,
उनके ही धोखे ने मुझे तोड़ा है।
Dhoka Shayari Marathi
जिथे प्रेम धोका देतो 😞
तिथे दोस्ती सहारा देते 💔
कधी कधी लोक गोड बोलुन
तुम्हाला इज्जत नाही तर 😞
धोका देण्याचा प्रयत्न
करत असतात 💔
Girlfriend Dhoka Shayari
बस तुम्हे पाने की तमन्ना नही रही
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करते है !
हम मोहब्बत करते रहे और वो मजाक,
एहसास तब हुआ जब श्मशान में बन गया राख !
किसी का यूँ तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी
ये हुस्न ओ इश्क़ तो धोका है सब मगर फिर भी
दिखाई देता है जो कुछ कहीं वो ख़्वाब न हो
जो सुन रही हूँ वो धोका न हो समाअत का
Dost Ne Dhoka Diya Shayari
तुझसे मिले धोखे ने मेरी हर उम्मीद तोड़ी,
अब बस सच्चाई की राह पर चलने की आदत सी हो गई
ऐसे मिला है हम से शनासा कभी न था
वो यूँ बदल ही जाएगा सोचा कभी न था !
जब दोस्त ही धोखा देने लगे हैं,
फिर भरोसा किस पर किया जाए?
नफरत की दुनिया में कौन किसका होता है
धोखा वही देता है जिस पर भरोसा होता है !
तेरे धोखे से क्या फर्क पड़ा,
हमने दोस्ती को ही ठुकरा दिया
Husband Wife Dhoka Shayari
दिल तो दुखता है मेरा तेरी तस्वीर देखकर,
तेरी मोहब्बत ने मेरी जिंदगी को उजाड़ दिया।
धोका तूने ऐसा दिया मेरी जिंदगी में
हर मकसद मुझसे छीन लिया !
दिन का क्या है दिन तो सबका ही ढलेगा,
धोखा देने वाली धोखा तुझे भी मिलेगा !
इक सफ़र में कोई दो बार नहीं लुट सकता
अब दोबारा तिरी चाहत नहीं की जा सकती
बेवफाई का आलम मेरे सर ऐसा था
जहा भी देखा तुझे दूसरो के संग पाया
Mohabbat Me Dhoka Shayari
मैंने खाया है चिरागों से इस कदर धोखा,
मै जल रहा हूँ सालों से मगर रौशनी नहीं होती !
एक आईना ही है जिसने आज तक,
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया !
आदमी जान के खाता है मोहब्बत में फ़रेब
ख़ुद-फ़रेबी ही मोहब्बत का सिला हो जैसे
तिरे वा’दों पे कहाँ तक मिरा दिल फ़रेब खाए
कोई ऐसा कर बहाना मिरी आस टूट जाए
Family Dhoka Shayari
हर धोखा देने वाला धोखेबाज़ नहीं होता,
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है।
कितनी भी जान छिड़क लो,
बदलने वाले बदल ही जाते है !
मेरे ब’अद वफ़ा का धोका और किसी से मत करना
गाली देगी दुनिया तुझ को सर मेरा झुक जाएगा
वो जो धड़कनें सुन लिया करते थे,
अब नहीं सुनते सिसकियां मेरी !
Dhoka Shayari Photo
वो तो यूँ ही हमें दिल से निकाल गए,
हम उन्हें आँखों से बहुत याद करते हैं,
ऐ मुझ को फ़रेब देने वाले
मैं तुझ पे यक़ीन कर चुका हूँ
कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं
ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका
दिल अभी पूरी तरह टूटा नहीं
दोस्तों की मेहरबानी चाहिए
अहबाब को दे रहा हूँ धोका
चेहरे पे ख़ुशी सजा रहा हूँ
यार मैं इतना भूका हूँ
धोका भी खा लेता हूँ
Also Read : Waqt Shayari
Final Words on धोखा Shayari
अगर आपको भी प्यार, दोस्ती या रिश्तों में धोखा मिला है, तो अपने दिल की बात Dhoka Shayari के जरिए कहें। और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए itsshayariinhindi.com पर विजिट करें और अपनी पसंदीदा शायरी को दोस्तों के साथ शेयर करें!