Latest 135+ Broken Heart Shayari in Hindi 2025

कहते हैं, इश्क़ की राह आसान नहीं होती, और जब दिल टूटता है तो वो दर्द किसी को समझ नहीं आता। अगर आपका दिल टूटा है और आप अपने जज़्बातों को लफ़्ज़ों में बयां करना चाहते हैं, तो ये Broken Heart Shayari in Hindi आपके दिल की आवाज़ बन सकती है।
Broken Heart Shayari in Hindi

टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद
अब कोई अच्छा भी लगे तो हम इजहार नहीं करते !!
उसकी गली से होकर गुजरेगा जनाजा मेरा
फरिश्तों ने ये लालच देकर मेरी जान ले ली !!

खंजर भी हैरान था मेरे ज़ख्म देखकर
बोला क्या इश्क़ में मुझसे तेज धार होती है !!
एक भी काम की ना निकली हाथ भरा
पड़ा है मेरा बेमतलब की लकीरों से !!

फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता !
बहुत अंदर तक जला देती हैं
वो शिकायतें जो बयान नहीं होती !!
Broken Heart Sad Shayari in Hindi

क्यों ना बेफिक्र होकर सोया जाए
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए !!
दिलों का खेल जो खेलो तो ये भूल मत जाना
कि खेल-खेल में अक्सर खिलौने टूट जाते हैं !!

अब दर्द होता है तो दवा खा लेता हूँ
लोंगो ने मरहम के नाम पर सिर्फ घाव ही दिए है !!
आहिस्ता आहिस्ता खत्म हो जायेगे
गम ना सही हम हो जायेंगे !!

हमतो लाइलाज लोग है जनाब
दुआ तो उसे भी देंगे जो हमे ज़हर देगा !!
काश तुम समझ जाते मिजाज मेरा
कितना आसान था इलाज मेरा !!
Also Read : Sad Shayari in Hindi
Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi

मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई !!
आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा !!

हर कोई यहां फसा हुआ है वक्त की जंजीरों में
हर कोई यहां हस्ता है केवल तस्वीरों में !!
तुझे उजाड़ कर तरस नहीं आया
लोग मेरी दास्तां सुनकर रोने लगे !!
तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने ग़ालिब
के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए !!

कुछ इस तरह से रिश्ते टूट जाया करते है
दिल अगर भर जाए तो लोग रूठ जाया करते हैं !!
Heart Broken Shayari in Hindi for Boyfriend

तेरे नाम पर बदनाम हम हो गए
और हासिल तुम किसी और को हो गए !!
मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है !!

जाना ही नहीं कभी तुमने हाल मेरा
अगर जान लेते तो यूं जान ना लेते !!
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है !!

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ !!
वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता !!
Heart Broken Shayari in Hindi for Girlfriend

तू उजाड़ गई मुझको किसी और को हंसाने के चक्कर में
मैने हंसना छोड़ दिया तुझे हंसाने के चक्कर में !!
इस तरह से छोड़ दिया उसने मुझे
जैसे रास्ता हो कोई गुनाह का !!

जुल्म इतने ना कर के लोग कहे तुझे दुश्मन मेरा
हमने ज़माने को तुझे अपनी जान बता रक्खा है !!
वो हाल भी ना पूछ सके हमें बेहाल देख कर
हम हाल भी ना बता सके उसे खुश हाल देख कर !!

तुझसे बहुत कहा था कि मुझे अपना न बना
अब दिल मेरा तोड़ कर मेरा तमाशा न बना !!
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान
तुझे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गए !!
Broken Heart Shayari in Hindi 2 Line

कत्ल हुआ हमारा इस तरह किश्तों में
कभी खंजर बदल गए कभी कातिल बदल गए !!
मेरे घर में रहता है कोई मेरे ही जैसा
मुझे तो मरे हुए ज़माना हो गया !!

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !!
अजीब है मोहब्बत के दस्तूर भी
रूठ कोई जाता है टूट कोई जाता है !!

मुझे छूकर एक फकीर ने कहा
अजीब लास है सांस भी लेती है !!
टुकड़े पड़े थे किसी हसीना की तस्वीर के
लगता है कोई दीवाना आज समझदार हो गया !!
Emotional Broken Heart Shayari

मजबूर नहीं करेंगे वादे निभाने के लिए बस
एक बार लौटके आजा अपनी यादें ले जाने के लिए !!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा !!

मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा है !!
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी !!

इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की !!
उस बेवफ़ा को अपना समझा जिसे हमने इतना प्यार किया
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा हमने फिर भी एतबार किया !!
Takleef Dard Broken Heart Shayari

इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाज़मी था
कांच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी !!
गम बहुत है, खुलासा मत होने देना
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना !!

दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है !!
पकड़कर नब्ज मेरी हकीम ये बोला
वो जिंदा है तुझमें तू मर चुका है जिसमें !!

इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे
कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे !!
कौन रखेगा हमें याद इस हाल ए खुदगर्जी में
हालात ऐसी है के लोगो को खुदा याद नहीं !!
Broken Heart Shayari in English Hindi

Kisi Ka Qatl Karne Ki Sazaa-E-Maut Hai Lekin
Sazaa Kya Ho Agar Dil Koi Kisi Ka Tod De.
Wajah Bata Dete Mujhe Chodne Ki
Naraz the Mujhse Ya Hazar the Mujhse.

Jab Likh Hi Diya Hai Tu Ne Mera Naam Ret Par
Mitne Ka Fir Mere Tu Tamasha Bhi Dekh Le.
Dil Mera Toda Aise Veeran Bhi Na Rahne Diya
Khud Khuda Ho Gaya Mujhe Insaan Bhi Na Rahne Diya.

Kuch Mohabbat Ka Nasha Tha Pehle Humko
Dil Jo Toota to Nashe Se Mohabbat Ho Gai.
Tujhe Bahut Kaha Tha Ke Mujhe Apna Na Bana
Ab Dil Mera Tod Kar Mera Tamasha Na Bana.
Broken Heart Shayari in English

Main to Aaeena Hoon Tootana Meri Fitrat Hai
Isalie Pattharon Se Mujhe Koi Gila Nahin.
Koi Mar to Nahi Jata Ishk-e-Judai Mein Lekin
Jee Bhi to Nahi Pata Hai Zindagi Ki Tanhai Mein.

Koee Mila Nahin Tum Jaisa Aajatak
Ye Baat Alag Hai Mile Tum Bhee Nahin.
Bikhra Wajood, Toote Khwaab, Sulagatee Tanhaiyan
Kitane Haseen Tohaphe De Jaatee Hai Ye Mohabbat.

Apni to Zindagi Ki Ajeeb Kahani Hai
Jis Cheez Ko Bhi Chaha Wo Hee Begani Hai.
Also Read : Emotional Shayari
Final Words
टूटा हुआ दिल सिर्फ़ दर्द ही नहीं देता, बल्कि इंसान को और भी मजबूत बना देता है। अगर आपको ये Broken Heart Shayari in Hindi पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। आपका सबसे पसंदीदा शेर कौन-सा है? हमें कमेंट में बताएं!