Latest 135+ Cute Shayari in Hindi 2025
कभी किसी की मुस्कान देखकर दिल पिघल जाता है, तो कभी किसी की मासूम बातें हमें अपना बना लेती हैं। Cute Shayari उन्हीं मासूम जज़्बातों को शब्दों में पिरोने का एक ख़ूबसूरत तरीका है। अगर आप भी किसी को अपनी क्यूटनेस से इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो ये शायरियाँ आपके लिए हैं।
Cute Shayari
जख्म बहुत मिले पर हँसते रहे हम
ख्वाहिश पूरी करने को मरते रहे हम !!
कितना मुश्किल है इस अंदाज में जिन्दगी बसर करना
तुम्हीं से फासला रखना और तुम्हीं से इश्क करना !!
वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी
मैंने कहा दुआ कर मेरी मौत की !!
सब कुछ तो हैं बस सुकून की कमी हैं
सफर तो जारी हैं बस हमसफ़र की कमी हैं !!
उनकी मुस्कान और मेरा गम
बड़े प्यार से रहते हैं हम !!
Cute Shayari for Girls
क्यूट सा फेस मेरा बड़ा ही किलर है
तेरे जैसे लड़के इस शहजादी के सामने चिल्लर है !!
वो दिल ही क्या जिसका कोई लुटेरा न हो
वो यादें ही क्या जिसमें किसी का बसेरा न हो !!
सालों से सिलसिला यूं अजीब हुआ
ना बात हुई उनसे ना उनका नंबर डिलीट हुआ !!
मेरे आंसुओं की कीमत तुम चुका न पाओगे
मोहब्बत न ले सके तो दर्द क्या खरीद पाओगे !!
लिख दूँ किताब तेरी मासूमियत पे मैं लेकिन
कहीं हर कोई तुझे पाने का तलबगार न हो जाए !!
Let your emotions flow through beautiful words—start exploring the best Hindi Shayari today. Share your feelings, celebrate life, and connect with others on a deeper level.
Cute Girl Shayari
ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में
बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया !!
डायरी के आखिर में नाम लिखा जो तुम्हारा
सभी पन्नों में कानाफूसी शुरू हो गई !!
तुम हँसो तो दिन निकले चुप रहो तो रातें हैं
किस का ग़म कहाँ का ग़म सब फ़िज़ूल बातें हैं !!
न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है !!
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास !!
Cute Shayari for Love
वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी
मैंने कहा दुआ कर मेरी मौत की !!
मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है
मेरी छोटी सी दुनिया का वो खुबसूरत हिस्सा है !!
हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर !!
तड़प है कसक है खलिश है और सजा है
कौन कमबख्त कहता है कि इश्क़ मे मजा है !!
बर बर खफा हो बर बर मनाये
ना तुम बाज आओ ना हम बाज आये !!
Cute Shayari 2 Line
कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत
हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे !!
कल किसने देखा है तो आज भी खोंए क्यों
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं उन घड़ियों में रोए क्यों !!
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने !!
काग़ज है कलम है और लबों पे बस तेरा नाम है
उफ़्फ़ तुम को बयां करने का पूरा इंतजाम है !!
हैं होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे
ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी चाहता है !!
Cute Eyes Shayari
स्याही आंख से लेकर ये खत लिखता हूँ मैं तुमको
कि तुम देखो मेरे खत को तुम्हे देखें मेरी आंखे !!
आँखों के सामने तुम नहीं तो क्या गम हो
पलकों को मिलाते ही बस तुम ही तुम हो !!
बार बार आईना पोंछा मगर, हर तसवीर धुंधली थी
न जाने आईने पर औस थी या, हमारी आँखें गीली थीं !!
करीब आ तेरी आँखों में देख लूँ खुद को
बहुत दिनों से मैंने आइना नहीं देखा !!
कुछ यूँ भर लिया है मैंने अपनी आँखों में उन्हें
अब ये आइना मुझे मेरी तस्वीर नहीं दिखाता !!
Cute Baby Shayari
सजदा कहूं इबादत कहूं या कहूं इसे दीवानगी
तेरे नाम का लफ़्ज़ भी हम मुस्कुराकर लिखते हैं !!
तलब ऐसी है की सांसों में समा लू आपको
और किस्मत ऐसी है की देखने को भी मोहताज हूं !!
हर वो शायरी जिसमें हमने तुझे महबूब लिखा
जमाने ने सुना और कहा वाह क्या खूब लिखा !!
ज़रा सी फैली स्याही है ज़रा से बिखरे हुए ग़म भी हैं
शायरी पर केवल ल़फ्ज़ नहीं छुपे हुए कुछ हम भी हैं !!
हल्की हल्की सी हँसी साफ़ इशारा भी नहीं
जान भी ले गए और जान से मारा भी नहीं !!
Cute Shayari in Hindi
लाइफ चाहे कैसी भी हो बस
फेस पर हमेशा स्माइल रखिए !!
बढ़ रहा है दर्द-ओ-गम उसको भूला देने के बाद
याद उसकी और आयी खत जला देने के बाद !!
अग़र मग़र और काश में हूँ
मैं खुद अपनी तलाश में हूँ !!
जब जिम्मेदारियों ने थामी उंगली हमारी
तब मुहब्बत को कंधे से उतार दिया हमने !!
कुछ भी ना बचा हर बात हो गई
आओ चाय पिएँ बहुत रात हो गई !!
Life Cute Shayari
कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत
हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे !!
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसता तो है
नफरत ही सही पर मुझे सोचता तो है !!
महोब्बत का परिंदा हु किसी से बैर नही रखता
जहाँ नफरते बिखरी हो वहाँ मैं पैर नही रखता !!
कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगी
जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी !!
अंधे निकालते हैं नुक्स मेरे किरदार में
बेहरो को शिकायत है कि मैं गलत बोलता हूं !!
Cute Shayari for Girlfriend
बस हम नाम नहीं लिख पाते हैं
बाकी हम लिखते सब तुम पर ही हैं !!
जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ !!
दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ाम कुछ भी हो
दिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो !!
कभी गुस्से में मुझे वो बहुत डाँटती है
ऐसा प्यार वो सबको नहीं बाँटती है !!
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुए ग़म आते हैं
जैसे बिछुड़े हुए ख्वाबों में सनम आते हैं !!
Cute Shayari in English
Husn Walo Ko Kaha Zaroorat Hai Sanvarane Kee
Vo to Saadagee Mein Bhee Qayaamat Kee Ada Rakhate Hain.
Dard Hai Dil Mein Koee Kahane Wala Nahi
Aansoo Hain Aankhon Mein Bahane Wala Nahi.
Khwab Mein Koi Mujh ko Aas Dilaane Baitha Tha
Jaga to Main Khud Apne Hee Sirahaane Baitha Tha.
Kitne Aur Kareeb Tumhe Main Apne Lau Tumhe
Dil Mein Rakh Kar Bhi Mera Dil Nahin Bharata.
Ab Usake Saath Rahoon Ya Phir Us Se Kinaara Kar Loon
Jara Thahar Ja Ai Dil Main Ye Phaisala Dobaara Kar Loon.
Also Read : Smile Shayari
Final Words
क्यूट शायरी सिर्फ़ शब्द नहीं, बल्कि दिल के कोमल जज़्बातों का आइना है। अगर कोई आपको खास लगता है, तो उसे ये शायरियाँ भेजें और मुस्कान लाने का मौका न गंवाएं। आपको इनमें से कौन-सी शायरी सबसे ज्यादा पसंद आई?
